
पटना, 1 जुलाई 2025:राज्य सरकार ने जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) के समग्र विकास एवं पुनरुद्धार की महत्वाकांक्षी योजना को कैबिनेट की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पुनौराधाम का श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा, जिसमें भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का निर्माण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया कि “यह हम सभी बिहारवासियों के लिए सौभाग्य और गर्व की बात है कि पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण की योजना को 882 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से मंजूरी दी गई है। अगस्त महीने तक इसका शिलान्यास कराने का निर्देश दिया गया है। हम शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करेंगे।”
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया विस्तार, रोजगार के खुलेंगे रास्ते
पुनौराधाम को एक प्रमुख तीर्थ और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना से क्षेत्र में रोजगार और स्थानीय विकास को नई गति मिलेगी। प्रस्तावित विकास के तहत:
- श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए होटल, धर्मशाला और स्टे होम बनाए जाएंगे।
- कैब, टैक्सी और अन्य परिवहन सेवाओं की मांग में वृद्धि होगी।
- मंदिर परिसर में पार्किंग, लाइटिंग, पर्यटकीय सूचना केंद्र, और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी निर्माण किया जाएगा।
इससे न केवल स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य की धार्मिक सांस्कृतिक पहचान को भी वैश्विक मंच पर मजबूती मिलेगी।
सीतामढ़ी को मिलेगी नई सांस्कृतिक पहचान
पुनौराधाम के समग्र विकास से बिहार की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालु यहां की ऐतिहासिकता, संस्कृति और आस्था से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने इसे “बिहार की छवि को ऊंचा उठाने वाला सांस्कृतिक प्रयास” करार दिया है।