
डीआरडीए सभागार में आयोजित सत्र में उप विकास आयुक्त ने दिए दिशा-निर्देश
भागलपुर, 1 जुलाई 2025:जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से आज भागलपुर के डीआरडीए सभागार में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह ने की।
इस अवसर पर जिले के सभी जीविका कैडर—प्रखंड परियोजना प्रबंधक, एरिया कोऑर्डिनेटर और कम्युनिटी मोबिलाइज़र—उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मतदाता सूची सत्यापन कार्य से संबंधित प्रक्रियाओं, दस्तावेजों की जांच, जन-जागरूकता अभियान और फील्ड-स्तरीय समन्वय की जानकारी दी गई।
उप विकास आयुक्त ने सभी कैडरों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में व्यापक जन-संपर्क व जागरूकता गतिविधियाँ सुनिश्चित करें ताकि सभी योग्य मतदाताओं का सत्यापन समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जिले की सभी जीविका दीदी तथा उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य का मतदाता सूची में नाम का सत्यापन शत-प्रतिशत होना चाहिए। कोई भी नाम छूटना नहीं चाहिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर आयुक्त भागलपुर, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, निदेशक डीआरडीए और जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।