1751652293495
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 4 जुलाई 2025: बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) ने अब तक लगभग 1.5 करोड़ घरों का पहला दौरा पूरा कर लिया है। इस दौरान राज्य के लगभग 7.90 करोड़ नामांकित मतदाताओं में से 87 प्रतिशत (6.86 करोड़ से अधिक) को गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शेष बचे घरों में या तो मतदाता प्रवास पर हैं, मृत घोषित किए जा चुके हैं या फिर घर बंद मिले हैं। बीएलओ तीन बार मतदाताओं के घरों का दौरा करेंगे, इसलिए इन आंकड़ों में और वृद्धि की संभावना है।

ऑनलाइन विकल्प भी सुलभ:
ईसीआई पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) और ECINET ऐप के माध्यम से मतदाता आंशिक रूप से भरे फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और स्वयं हस्ताक्षरित फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं।

राजनीतिक दल भी दे रहे हैं सक्रिय सहयोग:
एसआईआर प्रक्रिया में विभिन्न दलों के 1.54 लाख से अधिक बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) भी भाग ले रहे हैं। इनमें सर्वाधिक बीएलए भाजपा (52,689), राजद (47,504), जदयू (34,669), कांग्रेस (16,500) द्वारा नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक बीएलए प्रतिदिन 50 प्रमाणित फॉर्म जमा कर सकता है।

अब तक 38 लाख हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को सौंपे गए:
लगभग 5 प्रतिशत हस्ताक्षरित फॉर्म (38 लाख) पहले ही बीएलओ को मिल चुके हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल होने के लिए 25 जुलाई तक भरे और हस्ताक्षरित गणना प्रपत्र जमा करना अनिवार्य है।

जांच और सत्यापन की प्रक्रिया जारी:
फॉर्म अपलोडिंग के साथ-साथ पात्रता सत्यापन का कार्य भी प्रारंभ हो गया है। ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन के बाद 02 अगस्त 2025 से दावे और आपत्तियां आम नागरिकों व दलों से ली जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी, जिसके बाद जिलाधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास अपील दायर करने का प्रावधान रहेगा।

एसआईआर की यह व्यापक प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के “समावेशन सर्वप्रथम” के सिद्धांत को मजबूत करती है और यह सुनिश्चित करती है कि राज्य के प्रत्येक पात्र मतदाता को मताधिकार की सूची में शामिल किया जा सके।