भागलपुर। मधेपुरा जिले के घैलाड़ स्थित चिकनौतबा गांव में एक विवाहिता रूपम कुमारी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला तब तूल पकड़ लिया जब मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने उसकी गला और एक हाथ काटकर निर्मम हत्या कर दी और आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की।
चिता से निकलवाया गया शव
मंगलवार को मायके वाले पुलिस की मदद से अधजले शव को चिता से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर लाए। यहां शव की हालत देख साधारण पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया गया। अब मामले की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी, जिसके लिए मधेपुरा कोर्ट से आदेश लिया जाएगा।
सोमवार को मां से हुई थी आखिरी बात
मृतका के पिता संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार दोपहर रूपम ने अपनी मां से फोन पर बात की थी। रात करीब 9 बजे परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। साथ ही शव के अंतिम संस्कार की भी खबर मिली।
सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और पुलिस की मदद से जलती चिता से शव को बाहर निकलवाया।
मायके वालों ने लगाए हत्या के आरोप
मायके पक्ष का आरोप है कि ससुरालवालों ने रूपम की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव का गुपचुप दाह संस्कार करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या बोले अधिकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल शव का फोरेंसिक पोस्टमार्टम कराया जाएगा और कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।