Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीएसएफ जवान भोला राय का निधन, सुल्तानगंज घाट पर होगा अंतिम संस्कार

ByKumar Aditya

जून 11, 2025
20250611 101818

भागलपुर। मिजोरम में तैनात बीएसएफ जवान भवनाथपुर निवासी भोला राय (50) का निधन मंगलवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान हो गया। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार बुधवार को सुल्तानगंज घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

जानकारी के अनुसार, दस दिन पहले ड्यूटी के दौरान भोला राय की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। अन्य जवानों की मदद से उन्हें पहले कलकत्ता रेफर किया गया। लेकिन बेहतर इलाज के लिए पांच दिन पहले पटना लाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

1995 में ज्वाइन किया था बीएसएफ

भोला राय ने वर्ष 1995 में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में योगदान दिया था। उनके परिवार में पत्नी रीना राय, पुत्री नेहा (24) और पुत्र हिमांशु राय (20) हैं। जवान की मौत से पत्नी रीना राय का रो-रो कर बुरा हाल है।

गांव में पसरा मातम

गांव में जवान के निधन की खबर मिलते ही कोहराम मच गया। स्थानीय लोग और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने के लिए घर पहुंच रहे हैं। बुधवार को नम आंखों से जवान को अंतिम सलामी देकर सुल्तानगंज घाट पर दाह संस्कार किया जाएगा।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *