भागलपुर | 19 मई 2025: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की स्थापना के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर में एक दिवसीय संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सरत चंद्र राय और अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार मिश्रा ने की।
इस अवसर पर सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा कराए गए ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा बि रकीबा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (NSS) और सांख्यिकी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी राजीव कुमार झा, रंजीत कुमार और पवन कुमार ने छात्रों को एनएसओ के कार्यों और भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में इसके योगदान की जानकारी दी। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम कुमार पाण्डेय, पीयूष प्रताप सिंह और अभिषेक आनंद ने भी अपने अनुभव साझा किए।
मंच का संचालन डॉ. आशीष कुमार मिश्रा ने किया, जबकि डॉ. अमृत वर्षा और डॉ. श्वेता ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस आयोजन ने छात्रों में डेटा संग्रहण, विश्लेषण और राष्ट्रीय विकास से जुड़ी प्रक्रियाओं के प्रति गहरी समझ विकसित करने में अहम भूमिका निभाई।