भागलपुर | 19 मई 2025: सीएमएस स्कूल मैदान में स्व. निर्मल चौबे और स्व. मणिकांत ठाकुर की स्नेहपूर्ण स्मृति में आयोजित डे-नाईट अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं की एक उत्साही टीम द्वारा किया गया जिसमें नवीन भूषण शर्मा, पंकज, गौतम, शुभम्, राजेश, सोमनाथ, अमर, कृष्णा, अर्जित, शशांक और ललित की अहम भूमिका रही।
कुल 16 टीमों ने इस रोमांचक प्रतियोगिता में भाग लिया। फाइनल मुकाबला चंपानगर और सबौर के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए चंपानगर की टीम विजेता बनी। विजेता टीम को 7500 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि सबौर को 5100 रुपए का उपविजेता पुरस्कार मिला।
इस टूर्नामेंट में बैंक कॉलोनी, ब्लैक पैंथर्स, माँ क्लासेज, वी केयर, बरहेपुरा, यूवीसीसी, बरारी और मसुधनपुर जैसी लोकप्रिय टीमों ने भाग लिया और टूर्नामेंट को शानदार प्रतिस्पर्धा और खेल भावना से भर दिया।
यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देने का माध्यम बना बल्कि स्थानीय युवाओं के बीच उत्साह और एकजुटता का प्रतीक भी रहा।