Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा दिन, आज इस जिले को देंगे बड़ी सौगात

ByLuv Kush

दिसम्बर 24, 2024
16 03 546376751nitish3

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा(Pragati Yatra) का आज दूसरा दिन है। अपनी यात्रा के दूसरे दिन सीएम मंगलवार को पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे, जहां वह करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही सीएम विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान उनके साथ विभागीय अधिकारी और मंत्री मौजूद रहेंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 दिसंबर से अपनी प्रगति यात्रा का आगाज कर दिया था। यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री पूरे लाव लश्कर के साथ पश्चिमी चंपारण के बाल्मिकीनगर पहुंचे थे, जहां वृक्षारोपण करने के बाद सीएम ने अपनी प्रगति यात्रा की शुरूआत कर दी थी। यात्रा के पहले दिन सीएम ने पश्चिम चंपारण में करीब 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था।

अपनी यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे। सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर सीएम नीतीश आवास से पटना हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे। जिसके बाद हेलीकॉप्टर से वो पूर्वी चंपारण के लिए प्रस्थान करेंगे। पूर्वी चंपारण में सीएम नीतीश विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *