Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज? जानिए.. बढ़ेगी ठंड या मिलेगी राहत

ByLuv Kush

दिसम्बर 24, 2024
fog in cold scaled

राजधानी पटना (patna weather) समेत पूरे बिहार में ठंड (bihar weather) पड़ रही है। दिन में तापमान बढ़ने के कारण थोड़ी राहत जरूर मिल रही है लेकिन शाम और सुबह में कनकनी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है हालांकि, कड़ाके की ठंड पड़नी अभी बाकी है। शीतलहर का प्रभाव अभी देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया छा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार(today weather) को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। शेष अधिकांश जगहों पर हल्का कुहासा देखने को मिलेगा। वहीं अगले 48 घंटों के दौरान रात के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। वहीं अगले दो दिनों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है।

बता दें कि राज्य में पिछले 15 दिनों से मौसम स्थिर बना हुआ है। मौसम में हल्का उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में बर्फबारी का अधिक असर बिहार में देखने को नहीं मिल रहा है। सुबह में लोगों को अधिक ठंड महसूस हो रही है लेकिन दिन में तापमान बढ़ने के कारण राहत है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में 28-29 दिसंबर एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ औरंगाबाद और अरवल में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं 25 दिसंबर को उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व भागों के अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *