WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251010 WA0017

भागलपुर, 10 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर 156-भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा लगातार जारी है। इसी क्रम में निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस तथा डिस्पैच सेंटर राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था, भंडारण प्रणाली और सीसीटीवी निगरानी की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी मशीनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य समय पर व निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरे किए जाएं।

अधिकारियों ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें