WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 10 14 46 29 977 com.whatsapp edit

भागलपुर, 10 अक्टूबर।पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक को लेकर करणी सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह द्वारा दिए गए बयान पर संगठन ने अपना आधिकारिक रुख स्पष्ट करते हुए खंडन किया है।

राजपूत करणी सेना के प्रवक्ता दीपक सिंह चौहान ने कहा कि पप्पू सिंह का बयान व्यक्तिगत था और संगठन का इससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “करणी सेना किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष या विपक्ष में विवादित टिप्पणी नहीं करती। किसी पार्टी को समर्थन देने का निर्णय केवल संगठन की सामूहिक सहमति से लिया जाता है।”

दीपक सिंह ने आगे कहा कि करणी सेना हमेशा समाजहित और निष्पक्ष दृष्टिकोण से कार्य करती है और किसी भी सदस्य का निजी मत संगठन की आधिकारिक राय नहीं माना जा सकता।

संगठन ने अपने सदस्यों से अपील की है कि वे चुनावी माहौल में संयम बरतें और किसी भी बयानबाजी से पहले संगठनात्मक मर्यादाओं का पालन करें।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें