Screenshot 2025 06 24 17 44 48 554 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

मधेपुरा के गमैल गांव के ओमकार नाथ झा ने चाकू से खुद को किया घायल, मायागंज में तोड़ा दम

भागलपुर, 24 जून।मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गमैल गांव के निवासी 52 वर्षीय किसान ओमकार नाथ झा की मौत सोमवार देर रात इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में हो गई। वे कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे और इसी स्थिति में उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था।

परिजनों के मुताबिक, घटना 23 जून की रात की है। ओमकार नाथ झा ने सब्जी काटने वाले चाकू से गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिहारीगंज ले जाया गया, जहां से पूर्णिया और फिर भागलपुर रेफर किया गया। मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, तनाव के कारण उठाया कदम
मृतक के पुत्र धीरज झा ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि उनके पिता पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे, हालांकि तनाव का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना से पहले उन्होंने अपनी तीनों विवाहित बेटियों से फोन पर बात की और पत्नी से पानी मांगा। पत्नी के बाथरूम जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया।

मौके पर पहुंचकर बेटे ने बचाने की कोशिश की
शोर सुनकर पुत्र धीरज ने दौड़कर उन्हें रोका और तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन स्थिति गंभीर थी और अंततः इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया