नई दिल्ली, एजेंसी। राज्यसभा में बुधवार को जदयू सांसद संजय कुमार झा ने रेलवे में बदलाव को लेकर हार्वर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किए जाने की एक पुरानी घटना का उल्लेख करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद पर तंज कसा। कहा कि आज वह भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत पर हैं।
लालू प्रसाद का नाम लिए बिना संजय झा ने कहा कि एक पूर्व रेल मंत्री को हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने एक कार्यक्रम के लिए बुलाया था जो एक बड़ा प्रश्न चिह्न था।संजय झा की इस टिप्पणी पर राजद के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे लेकर सदन में कुछ देर शोरगुल भी हुआ।
राजद के मनोज कुमार झा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए इसे कार्यवाही से निकालने की मांग की। उस समय आसन पर कांग्रेस के राजीव शुक्ला पीठासीन थे। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी की जांच की जाएगी और फिर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इससे पहले, शुक्ला ने कहा कि जो व्यक्ति सदन में मौजूद नहीं हैं, उनका नाम नहीं लिया जा सकता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.