Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मां के आइसक्रीम खाने पर पुलिस को किया फोन

ByKumar Aditya

मार्च 13, 2025
20250313 121608

विस्कॉन्सिन एजेंसी। मासूम बच्चों की हरकतें कभी-कभी मुसीबत बन जाती हैं। विस्कॉन्सिन में जब चार साल के एक बच्चे ने मां की शिकायत करने के लिए पुलिस को फोन कर दिया। मां की गलती इतनी थी कि उसने बच्चे से बगैर पूछे उसकी आइसक्रीम खा ली थी।

छोटा बच्चा यह जानकर परेशान और निराश था कि उसकी आइसक्रीम को बगैर पूछे मां ने खा लिया। इसके लिए उसने इमरजेंसी सर्विस का नंबर 911 डायल कर दिया। बच्चे ने फोन पर शिकायत की कि पुलिस उसके घर आकर मां को आइसक्रीम चोरी के लिए गिरफ्तार करें। हालांकि किसी तरह महिला ने बेटे के हाथ से फोन लेकर कहा कि बच्चे के हाथ फोन लग गया और शायद मैंने उसकी आइसक्रीम खा ली है इसलिए उसने इमरजेंसी नंबर डायल कर दिया। लेकिन बच्चे ने कहा, ‘नहीं मैंने पुलिस को फोन किया है और कहा है कि आओ और मां को ले जाओ, उसने मेरी आइसक्रीम खा ली है।’हालांकि जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो बच्चे का मन बदल गया था। उसने कहा कि मां को गिरफ्तार न करें बस उसे एक आइसक्रीम चाहिए। उस समय पुलिस लौट तो गई लेकिन अगले ही दिन दोबारा आकर बच्चे को आइसक्रीम का सरप्राइज दिया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading