
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, आरोपी पर लाभार्थियों से कमीशन मांगने का आरोप
सहरसा, 4 जुलाई 2025: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को सहरसा जिला मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी ब्यूरो के धावादल द्वारा जिला मत्स्य कार्यालय परिसर में की गई।
क्या है पूरा मामला?
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार, सहरसा जिले के वनगांव थाना क्षेत्र निवासी परिवादी टून्ना मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार, मत्स्य पालन योजनाओं की स्वीकृति के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। आरोप यह भी था कि अधिकारी गांव के अन्य लाभुकों से भी कमीशन लाने का दबाव बना रहे थे।
सत्यापन के बाद हुई कार्रवाई
शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई, जिसके आधार पर ब्यूरो ने कांड संख्या दर्ज कर एक विशेष धावादल का गठन किया। टीम का नेतृत्व ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्ता सदानंद कुमार कर रहे थे।
कार्यालय कक्ष से हुई गिरफ्तारी
गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से की गई कार्रवाई के तहत धावादल ने जिला मत्स्य कार्यालय, सहरसा में छापेमारी कर सुबोध कुमार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए लिया गया है।
अदालत में होगी पेशी
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को भागलपुर निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।