
बिहार के सीतामढ़ी स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कार्यालय में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और धक्का-मुक्की हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पार्टी के आंतरिक मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं।
वायरल वीडियो में RJD विधायक मुकेश यादव और कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक और हाथापाई होते देखी जा सकती है। वीडियो में विधायक भी गुस्से में नजर आ रहे हैं और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को बीच-बचाव करना पड़ा। हालांकि, First Bihar Jharkhand इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर हुआ था आयोजन
यह चुनाव RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। पूर्व सांसद अर्जुन राय भी इस मौके पर उपस्थित थे, लेकिन वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी भी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक टकराव को रोक नहीं सकी।
सत्ता संघर्ष बना विवाद की जड़
सूत्रों की मानें तो जिला अध्यक्ष पद को लेकर दो प्रमुख गुटों के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही थी। चुनाव के दौरान यह मतभेद एक खुले संघर्ष में तब्दील हो गया, जिसने RJD के अनुशासन और संगठनात्मक एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वरिष्ठ नेताओं की अपील
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए सभी कार्यकर्ताओं से संयम बरतने और विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की है। नेताओं का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं पार्टी की छवि को नुक़सान पहुंचा सकती हैं, खासकर ऐसे समय में जब RJD आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है।