
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों राजनीतिक और पारिवारिक विवादों के चलते सुर्खियों में हैं। पार्टी और परिवार से बेदखल किए जाने के बाद तेज प्रताप अब आध्यात्मिक राह पर निकल पड़े हैं। उन्होंने एक नया वीडियो जारी कर खुद को भगवान भोलेनाथ की शरण में समर्पित बताया है।
बनारस में भगवान शिव के दर्शन
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक भक्ति भाव से भरा वीडियो साझा किया। वीडियो में वह मंत्रोच्चार और भक्ति में लीन नजर आते हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा:
“बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, मां गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो, हर हर महादेव बोलना ही होगा।”
यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और उनके समर्थक इसे ‘नया अध्याय’ मान रहे हैं।
जन्मदिन पर भी किया था भावुक पोस्ट
इससे पहले तेज प्रताप ने अपने पिता लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर भी एक वीडियो साझा किया था। उस वीडियो में उन्होंने बरसाना में केक काटने की बात की थी और वीडियो कॉल के ज़रिए लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी थी।
अनुष्का विवाद बना वजह
हाल ही में तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के बीच कथित प्रेम प्रसंग और कुछ वायरल तस्वीरों को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद आरजेडी नेतृत्व ने तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। साथ ही, पारिवारिक स्तर पर भी उन्हें दरकिनार कर दिया गया।
तेज प्रताप ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा:
“पार्टी में कुछ जयचंद जैसे लोग हैं जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश रची है।”
वहीं, उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने इस निष्कासन को “दिखावा” बताते हुए कहा कि यह सिर्फ चुनावी रणनीति का हिस्सा है और परिवार अभी भी एकजुट है।