
भागलपुर:शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब किफायती दर पर डायलिसिस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोटरी क्लब भागलपुर डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन 18 मई को किया जाएगा। इस सेवा की शुरुआत से उन मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी जो महंगे इलाज के कारण सही समय पर डायलिसिस नहीं करा पाते थे।
इस संबंध में एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी गई। रोटरी डायलिसिस समिति के चेयरमैन डॉ. शंकर ने बताया कि यह सेंटर रोटरी भागलपुर वैदिकेतन ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित किया जाएगा और इसे तिलकामांझी भागलपुर में स्थापित किया गया है।
डॉ. शंकर ने कहा कि मरीजों को सिर्फ 1200 रुपये के नाममात्र शुल्क पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को बहुत लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर क्लब सचिव अशोक लोहिया, सत्जीत सहाय, अमित केजरीवाल, दिनेश जैन, मीनाक्षी सहाय, अनुपम कुमार, दीपक सुल्तानिया और आलोक अग्रवाल भी मौजूद रहे।
रोटरी क्लब की यह पहल न सिर्फ चिकित्सा क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाएगी, बल्कि भागलपुर को हेल्थकेयर के क्षेत्र में एक नई दिशा देने का कार्य भी करेगी।