
नवगछिया: जिले के तेतरी गुदरिया स्थान के पास शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हथियारों से लैस चार बदमाशों ने एक मक्का व्यवसायी से 10 लाख 10 हजार रुपये लूट लिए।
व्यवसायी आशुतोष आनंद अपने भाई आनंद सिंह के साथ बाइक से नवगछिया बस स्टैंड स्थित एक धर्मकांटा जा रहे थे। रास्ते में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी और हथियार दिखाकर कैश से भरा बैग छीनने की कोशिश की।
जब दोनों भाइयों ने विरोध किया, तो एक बदमाश ने हथियार के बट से मारकर आशुतोष को घायल कर दिया और बैग लूटकर फरार हो गए। आशुतोष ने बताया कि बैग में 10 लाख 10 हजार रुपये थे, जो मक्का बिक्री से संबंधित थे। सभी अपराधी हेलमेट पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ओम प्रकाश, थाना प्रभारी रविशंकर सिंह और गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और छापेमारी अभियान जारी है। इंस्पेक्टर रविशंकर ने पुष्टि की है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।