पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपनी स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग को सौंप दी है। पार्टी की इस लिस्ट में कुल 40 नाम शामिल हैं, जिनमें वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरे भी हैं।
मुख्य स्टार प्रचारक और पार्टी के बड़े चेहरे
सूची में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के साथ-साथ रोहिणी आचार्या और सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा मीसा भारती, शिव चंद्रराम, कांति सिंह, मंगनी लाल मंडल, अब्दुलबारी सिद्दिकी, अली असरफ फातमी, महबूब अली कैसर, सुरेन्द्र प्रताप यादव, अशोक कुमार पाण्डेय, मनोज झा, मुकुंद सिंह, तनवीर हसन, अशोक कुमार सिंह, रिंकू यादव, कार्तिकेय सिंह, साधु पासवान, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी और उमेश पंडित जैसे पुराने और अनुभवी नेताओं को भी प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है।
अन्य जिम्मेदार नेता
लिस्ट में अर्जुन राय, डॉ. प्रेमचंद गुप्ता, अभय कुशवाह, सुधाकर सिंह, सुनील कुमार, उर्मिला ठाकुर, मोहम्मद कारी सोहैब, अनिल कुमार सहनी, मुकेश तांती, फूलहसन अंसारी, सुखदेव पासवान, राजेश मांझी, बिजेंद्र यादव, मुन्नी रजक, राजेश यादव, सैयद फैसल अली और विनोद श्रीवास्तव जैसे नेता भी शामिल हैं, जो अपने क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा संभालेंगे।
रोहिणी आचार्या पर सबकी नजर
आरजेडी के स्टार प्रचारकों में रोहिणी आचार्या को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। रोहिणी पहले अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के समर्थन में सक्रिय रही हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव के करीबी सलाहकार संजय यादव पर भी निशाना साधते हुए साफ कर दिया था कि उन्हें टिकट की कोई लालसा नहीं है और उनका उद्देश्य जनता की सेवा है।
हाल ही में रोहिणी सिंगापुर से लौटकर चुनाव तैयारियों में शामिल हुई हैं। 16 अक्टूबर को तेजप्रताप ने महुआ विधानसभा से अपना नामांकन भरा था, तब भी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी थीं। ऐसे में अब उनके चुनाव प्रचार में भूमिका पर सभी की नजरें बनी हुई हैं।
आरजेडी का यह कदम पार्टी के विस्तृत प्रचार अभियान और विधानसभा चुनाव में मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
