16 06 2023 ritlal yadav statement on ramcharitmanas 23443043
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव को भागलपुर के कैंप जेल में विशेष सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से अनशन पर रहने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।

सीने में कई सालों से फंसी है गोली

मंगलवार को कराए गए अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे के बाद डॉक्टरों को जानकारी मिली कि विधायक के सीने में एक गोली फंसी हुई है, जो कई साल पुरानी है। यह बात खुद विधायक ने डॉक्टरों को बताई। एक्स-रे से पुष्टि के बाद डॉक्टरों ने बताया कि गोली से फिलहाल उन्हें कोई खास परेशानी नहीं हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार, विधायक न तो मधुमेह (शुगर) के मरीज हैं, और न ही उन्हें हाई ब्लड प्रेशर (बीपी) की शिकायत है।

आग्रह और समझाने के बाद खाया खाना

भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर रवि आनंद ने बताया कि, “लगातार अनशन पर रहने से विधायक की स्थिति बिगड़ी थी। मैंने उन्हें समझाया कि अनशन से आवाज नहीं उठती, बल्कि दब जाती है।” इसके बाद जेल प्रशासन और चिकित्सकों के समझाने के बाद विधायक ने मंगलवार रात हल्का भोजन किया, जिससे उनकी तबीयत में सुधार है।

जल्द वापस भेजे जाएंगे जेल

मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी ने बताया कि एक-दो दिनों के भीतर विधायक को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है, क्योंकि उनकी स्थिति अब सामान्य है। बाकी कुछ जरूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें फिर से कैंप जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

रीतलाल यादव दानापुर से राजद के विधायक हैं और इन दिनों भागलपुर के कैंप जेल में बंद हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक लगातार चिंता जाहिर कर रहे थे।