IMG 20250702 WA0005
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सिवान। ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर मंगलवार को सिवान पहुंचे और मैरवा के हरिराम हाई स्कूल मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बीते 20 वर्षों से बिहार में और 11 वर्षों से केंद्र में एनडीए की सरकार है, बावजूद इसके न तो पलायन रुका और न ही बिहार में कोई बड़ी फैक्ट्री लगी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा, “जब 20 साल में एक भी कारखाना नहीं लगा पाए तो अब पांच साल में पलायन रोकने की बात करना जनता को धोखा देना है।”

पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले ही सम्राट चौधरी का ‘मुरेठा’ खुलवा दिया था, अब जनता उन्हें कुर्सी से भी उतारने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और झूठे वादों में आने वाली नहीं है।

सभा के दौरान उन्होंने मैरवा की जनता से अपील की कि अब समय आ गया है कि वोट जाति, धर्म या किसी नेता के चेहरे को देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को देखकर दिया जाए। उन्होंने कहा, “बिहार में जनता का राज स्थापित करना है तो लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, अपने बच्चों के चेहरे को देखकर वोट दीजिए। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।”

प्रशांत किशोर की यह सभा सिवान जिले में बदलाव की अलख जगाने और जन सुराज के मिशन को आगे बढ़ाने के तहत आयोजित की गई थी।