
बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों के तहत स्वच्छता व्यवस्था को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) के निदेशक श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में जिला समन्वयक, जिला सलाहकार उपस्थित रहे, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्वच्छता समन्वयक वर्चुअल माध्यम (वीसी) से शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से श्रावणी मेला के दौरान स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।
नियमित निरीक्षण और प्रतिवेदन का निर्देश
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की निगरानी टीम मेला क्षेत्र का नियमित स्थल निरीक्षण करेगी और दैनिक प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को भेजेगी। साथ ही, सभी ग्राम पंचायतों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है ताकि मेला क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मारपीट की घटना से व्यवस्था पर असर
इस बीच, कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत अंतर्गत मोहलियाडीह गांव में मंगलवार को कांवरिया पथ पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। इस तरह की घटनाएं मेला व्यवस्था को प्रभावित कर सकती हैं। प्रशासन की ओर से मामले की जांच और स्थिति पर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रावणी मेला 2025 का आयोजन स्वच्छ, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।