20250704 080412
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पूर्णिया (रूपौली)। राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष और रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर एक युवक को अगवा कर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। कथित तौर पर घायल युवक राम बल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल का इलाज भवानीपुर के एक अस्पताल में जारी है।

पीड़ित युवक ने बताया कि वह भवानीपुर बाजार जा रहा था, तभी बलिया मोड़ के समीप कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और भवनदेवी टोल स्थित एक निजी आवास पर ले जाकर मारपीट की। युवक के अनुसार, उसके सिर पर छेनी से हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

घटना की जानकारी मिलने पर भवानीपुर पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इधर, पूर्व विधायक बीमा भारती ने कहा कि वह इस घटना की जानकारी नहीं रखती हैं और फिलहाल अपने भिठ्ठा स्थित आवास पर हैं। उन्होंने कहा कि मामला राजनीति से प्रेरित भी हो सकता है।

फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।