WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251103 174332701 scaled

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में मनेर विधानसभा क्षेत्र से राजद (RJD) उम्मीदवार भाई वीरेंद्र की एक प्रचार गाड़ी को एसडीओ दिव्य शक्ति के आदेश पर जब्त कर लिया गया।


लाउडस्पीकर की सीमा से अधिक आवाज पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र के प्रचार में लगी गाड़ी पर तय अनुमति से अधिक लाउडस्पीकर लगाए गए थे।
चुनाव आचार संहिता के तहत इसे नियमों का उल्लंघन माना गया, जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया


एसडीओ बोले — नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

अधिकारियों ने बताया कि प्रचार वाहन पर आवाज़ की तीव्रता और स्पीकरों की संख्या, दोनों ही अनुमति से अधिक थे।
एसडीओ दिव्य शक्ति ने कहा —

“चुनाव आयोग के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। किसी भी राजनीतिक दल को नियम तोड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।”


6 और 11 नवंबर को होंगे दो चरणों में चुनाव

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे —
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

मनेर सीट से चार बार के विधायक भाई वीरेंद्र इस बार भी RJD के टिकट पर मैदान में हैं। वहीं, एनडीए की ओर से लोजपा (आर) के जीतेंद्र यादव और जनसुराज की ओर से संदीप कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं। मनेर विधानसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें