WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251103 173712959 scaled

कैमूर (बिहार):बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को कैमूर जिले के भभुआ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम पटेल कॉलेज मैदान में आयोजित होने की संभावना है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों ही पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं।


वाटरप्रूफ पंडाल और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बारिश की आशंका को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि मौसम से रैली में कोई बाधा न आए। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक-चौबंद तैयारी की गई है। अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल ने बताया कि पटेल कॉलेज मैदान में मंच निर्माण, पेयजल, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं।


1.5 लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम मां मुंडेश्वरी की पावन धरती पर आयोजित होगा। उन्होंने कहा, “इस सभा में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। पीएम मोदी का आगमन शाहाबाद क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों — कैमूर, रोहतास, बक्सर और भोजपुर — पर प्रभाव डालेगा।”


सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, प्रशासनिक तैयारी पूरी

प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए पुलिस, सीआरपीएफ और स्थानीय सुरक्षा बलों को समन्वय के साथ तैनात किया गया है।
भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रैफिक रूट, पार्किंग पॉइंट और आपातकालीन सेवाओं की भी विशेष योजना बनाई गई है।
भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।


स्थानीय लोगों में उत्साह

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर कैमूर और आसपास के जिलों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि यह रैली चुनावी माहौल में नया जोश भर देगी और एनडीए को मजबूती मिलेगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें