पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दानापुर सीट एक बार फिर सियासी मुकाबले का केंद्र बन गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने यहां से अपने सिटिंग विधायक रीतलाल यादव को फिर से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से होगा।
जेल में बंद हैं रीतलाल यादव, पत्नी संभाल रहीं प्रचार की कमान
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव इन दिनों भागलपुर जेल में बंद हैं। ऐसे में उनकी पत्नी रिंकू कुमारी ने पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।
रिंकू कुमारी लगातार दानापुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से मिल रही हैं और अपने पति के लिए वोट मांग रही हैं।
सरकारी पद पर रहते हुए प्रचार का आरोप, दर्ज हुई FIR
चुनाव से पहले ही रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू कुमारी विवादों में घिर गई हैं। उन पर आरोप है कि वे सरकारी पद पर रहते हुए अपने पति के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही हैं।
इस मामले में दानापुर की निर्वाचित पदाधिकारी दिव्या शक्ति ने रिंकू कुमारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और उनके निलंबन की अनुशंसा करते हुए डीएम को पत्र लिखा है।
दानापुर में हाईप्रोफाइल मुकाबला
दानापुर विधानसभा सीट पर रीतलाल यादव बनाम रामकृपाल यादव का मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है। दोनों ही नेता यादव समुदाय से आते हैं और इलाके में मजबूत जनाधार रखते हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सीट इस बार फिर से पटना की सबसे हाईप्रोफाइल और चर्चित सीटों में से एक बनने जा रही है।