WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251101 153714865

पटना: केंद्रीय मंत्री, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “मोदी का सीना 112 इंच का है, अगर वे चाहते तो पांच घंटे में पूरा पाकिस्तान कब्जे में आ जाता।”

मांझी ने यह बातें वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की जनता से कोई दुश्मनी नहीं रखी, इसलिए युद्ध रोक दिया गया।


“मोदी ने पुलवामा के आतंकियों को घर में घुसकर सिखाया सबक”

मांझी ने अपने भाषण में पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने देश की महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया।

उन्होंने कहा — “मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है और बिहार में नीतीश कुमार के साथ मिलकर राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाया जा रहा है।”


राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला

पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि “डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया।”
मांझी ने कहा कि राहुल गांधी की बातें देश की सुरक्षा से खिलवाड़ जैसी हैं।

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मांझी ने कहा —
“कर्पूरी ठाकुर को जनता ने जननायक का सम्मान दिया, लेकिन राजद के लोग अब तेजस्वी को जननायक बता रहे हैं। यह उनकी उपाधि की चोरी है।”


“नीतीश ने एक मुसहर के बेटे को बनाया मुख्यमंत्री”

मांझी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार को वोट दें। उन्होंने कहा —
“अगर लालू यादव का राज रहता तो वे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाते, लेकिन नीतीश कुमार ने एक मुसहर के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया। यही असली सामाजिक न्याय है।”


डबल इंजन सरकार पर जताया भरोसा

जीतनराम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा —
“डबल इंजन की सरकार ने गरीबों, किसानों और मजदूरों के लिए अभूतपूर्व काम किया है। आने वाले समय में भी यही सरकार बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।”

मांझी ने लोगों से अपील की कि वे उन दलों से सावधान रहें जो “जंगलराज” की वापसी चाहते हैं और गरीबों का हक लूटकर सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें