Screenshot 2025 06 12 18 08 41 214 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बुधवार को समीक्षा भवन, भागलपुर में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अधिकांश बीएलओ का कार्य संतोषजनक पाया गया है। जिन अधिकारियों के कार्य में कमियां मिली हैं, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश और सुधार के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।


निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर ज़ोर

बैठक में निर्वाचन कार्यों की गुणवत्ता सुधार और मतदाता सूची अद्यतन कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को उनके कर्तव्यों का ईमानदारी और सजगता से निर्वहन करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का पर्व है, जिसमें हर बीएलओ की भूमिका अहम है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि मतदाता सूची में एक भी पात्र नागरिक का नाम छूटे नहीं और कोई अपात्र नाम शामिल न रहे। इसके लिए फील्ड स्तर पर लगातार निगरानी और सुधार आवश्यक है।


बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी, बीएलओ और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी को निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भरोसा जताया कि भागलपुर में आगामी चुनाव प्रक्रिया बेहतर और निर्बाध तरीके से संपन्न होगी।