मुंगेर, 19 मई 2025 — राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के माननीय मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में सोमवार को मुंगेर संग्रहालय सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, लगान वसूली, अभियान बसेरा-2 सहित अन्य सेवाओं पर बिंदुवार चर्चा हुई। बैठक के प्रारंभ में मंत्री ने 19 लाभुकों को बासगीत पर्चा वितरित किया।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने माननीय मंत्री और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
मंत्री सरावगी ने म्यूटेशन एवं म्यूटेशन प्लस के लंबित आवेदनों की संख्या पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिन प्रखंडों में आवेदनों का निपटान धीमा है, वे जल्द से जल्द इसे पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों को स्वयं आवेदनों की समीक्षा कर निष्पादन बढ़ाने तथा रिजेक्शन के मामलों में आवेदक से संवाद स्थापित कर त्रुटि सुधारने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों से लॉगिन पासवर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्वयं ही उसका उपयोग करने पर बल दिया। लंबित मामलों के निपटारे हेतु जिलाधिकारियों को अंचलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर 15 दिनों के भीतर समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
मंत्री ने अंचल कार्यालयों के निरीक्षण और बाहरी व्यक्तियों की गैरकानूनी उपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतरिम लगान वसूली की स्थिति पर भी असंतोष जताते हुए अधिक से अधिक लगान वसूली के लिए शिविर आयोजित कर कार्य तीव्र करने को कहा।
फील्ड कार्यों की समीक्षा, सर्वे व वेरिफिकेशन हेतु राजस्व कर्मियों को नियमित भेजने तथा उनके कार्यों का औचक निरीक्षण करने पर भी जोर दिया गया। मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की सेवा को अपना धर्म समझें और योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत जनता तक पहुंचाने के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करें।