
पटना, 14 मई:राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में अभियान बसेरा-2 के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितता और लापरवाही पाए जाने पर बगहा-2 अंचल के अंचल अधिकारी निखिल कुमार और भागलपुर के जगदीशपुर अंचल के राजस्व अधिकारी नागेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
बगहा-2 (पश्चिम चंपारण) में 1912 पात्र भूमिहीन परिवारों में से 1709 को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। अंचल अधिकारी निखिल कुमार ने बिना सत्यापन केवल राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया। जांच में यह भी पाया गया कि कई एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को भी अयोग्य घोषित किया गया, जो विरोधाभासी है और संवेदनहीनता का परिचायक है।
इसी प्रकार जगदीशपुर अंचल (भागलपुर) में 764 पात्र परिवारों में से 689 को अयोग्य ठहराया गया। राजस्व अधिकारी नागेंद्र कुमार ने इन्हें शहरी क्षेत्र से संबंधित बताया, जबकि विभागीय पोर्टल पर वे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत पाए गए। यह सीधे तौर पर गलत जानकारी देने और योजना में लापरवाही का मामला है।
मंत्री सरावगी ने कहा कि “वंचित वर्गों के अधिकारों के प्रति लापरवाही और असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषियों को कठोरतम दंड दिया जाएगा।”
अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अयोग्य घोषित किए गए लाभार्थियों की जांच वरिष्ठ अधिकारियों से कराएं और योग्य पाए गए लोगों को शीघ्र आवास भूमि आवंटित करें।
अगर आप चाहें तो मैं इसका छोटा वर्जन प्रेस नोट, सोशल मीडिया पोस्ट या बुलेटिन फॉर्मेट में भी तैयार कर सकता हूँ।