भागलपुर, बिहार। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में भागलपुर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शुक्रवार को जिले में 20,177 लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया, जिससे भागलपुर पूरे राज्य में नंबर-1 पर पहुंच गया है।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9187 आवेदन स्वीकृत हुए हैं, जबकि 64 आवेदन अस्वीकृत हुए और 10,923 आवेदन अभी प्रक्रियाधीन हैं।
इस उपलब्धि के साथ भागलपुर ने मुजफ्फरपुर (18,715 आवेदन) और कटिहार (18,428 आवेदन) जैसे जिलों को भी पीछे छोड़ दिया है। अन्य जिलों में किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, बांका, मधेपुरा, जमुई, सुपौल, खगड़िया, सहरसा, मुंगेर और लखीसराय भी शामिल हैं, जहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।
क्या है आयुष्मान कार्ड और इसके लाभ?
- प्रति परिवार ₹5 लाख तक नकद रहित इलाज की सुविधा
- सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज
- इलाज के लिए किसी पूर्व अनुमति की आवश्यकता नहीं
- देशभर में मान्य योजना
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि यह सफलता भागलपुर टीम की अथक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।