
नालंदा, 20 मई:केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को बिहार के नालंदा जिले के उतरथू गांव पहुंचकर शहीद जवान सिकंदर रावत के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। चिराग ने शहीद परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
चिराग पासवान ने कहा, “जब किसी परिवार का कमाने वाला सदस्य देश की सेवा में शहीद होता है, तो उस परिवार पर क्या गुजरती है, यह हम सभी को समझना चाहिए। ऐसे में केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि ठोस मदद की आवश्यकता है।”
शिक्षा और नौकरी को लेकर की पहल
मंत्री ने बताया कि शहीद के बेटे का सैनिक स्कूल में दाखिला कराने के लिए प्रयास हो रहे हैं और उनकी धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
चिराग पासवान ने यह भी जानकारी दी कि परिवार के एक बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी एक पार्टी कार्यकर्ता ने ली है। साथ ही उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी ऐसे परिवारों की सहायता के लिए आगे आने की अपील की।
विवादित बयान पर प्रतिक्रिया
इस अवसर पर चिराग पासवान ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “जो भी हमारे सैनिकों की तुलना आतंकवादियों से करता है, वह निंदनीय है। यदि ऐसा कोई व्यक्ति मेरी पार्टी में होता, तो उसे आजीवन निष्कासित कर दिया जाता।” उन्होंने हालांकि यह भी जोड़ा कि वे एनडीए के सहयोगी हैं और अन्य दलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
इस मौके पर उनके साथ जमुई सांसद अरुण कुमार भारती और खगड़िया सांसद राजेश वर्मा भी मौजूद थे।