‘राम नाम सत्य है…’, दुबई में बैठे तेजस्वी ने CM नीतीश की बढ़ा दी टेंशन; सियासी पारा हाई
बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरने का सिलसिला जारी रखा है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी की है जिनमें मुजफ्फरपुर मुंगेर बेगूसराय और पटना समेत अन्य जिलों में घटित अपराध शामिल हैं। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अपराध निरंतर बढ़ रहा है।
दरअसल, विपक्ष का मानना है कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बेताहाशा बढ़ी है। प्रतिदिन राज्य के किसी न किसी हिस्से में अपराध की कोई न कोई वारदात हो रही है। बढ़ते अपराध को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से सरकार को घेरते रहे हैं। वे फिलहाल परिवार के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रहे हैं। लेकिन वह सरकार की घेराबंदी का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को उनके एक्स हैंडल पर फिर अपराध की 143 घटनाओं की सूची जारी हुई है। तेजस्वी यादव ने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराध की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि राम नाम सत्य, सुशासन का है तथ्य और अपराधियों का अर्घ्य। इसके साथ ही उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पटना समेत अन्य जिलों में घटित घटनाओं की पूरी सूची भी जारी की है। नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट में लिखा कि अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो कयामत आ जाएगी।
1. बेगूसराय में बुजुर्ग की हत्या
2. मधुबनी: पूजा देखने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या
3. पटना: बिहटा में मछली पकड़ने गए युवक की गोली मार हत्या
4. पश्चिमी चंपारण में युवक की हत्या
5. अरवल में माले नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या
6. पटना में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या
7. रोहतास में सरपंच की हत्या
8. सासाराम: पत्थर से कूच युवक की बेहरमी से हत्या
9. पटना में गला रेत कर महिला की हत्या
10. समस्तीपुर: मुखिया संघ के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
11. शेखपुरा में शख्स की बेरहमी से हत्या
12. सीतामढ़ी में किन्नर की हत्या
13. गोलीबारी में युवती की हत्या
14. पटना में घर से लापता बच्चे की हत्या
15. मोतिहारी में नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या
16. खगड़िया: महिला की बेरहमी से हत्या17. जमुई में एक महिला की हत्या
18. मुंगेर: घर बुलाकर युवक की गला दबाकर हत्या
19. सहरसा में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या
20. बांका: घर के बाहर शख्स की बेरहमी से हत्या
21. मधेपुरा में महिला का सिर काट कर हत्या
22. मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
23. पटना: AIIMS के पास व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
24. जमुई: बाइक सवार युवक की दिनदहाड़े हत्या
25. जमुई में 70 साल के बुजुर्ग की हत्या
26. वैशाली: युवक की गोली मारकर की हत्या
27. आरा में महिला और 2 मासूम बच्चों की हत्या
28. सीवान: दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या
29. आरा में गोली मार एक की हत्या
30. पटना में भाजपा नेता की हत्या
31. मधुबनी: बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या
32. कटिहार में 2 लोगों की संदिग्ध हत्या
33. कटिहार: युवक की पीट-पीटकर हत्या
34: छपरा में एक महीने के मासूम की हत्या
35. बेगूसराय: बकरी चोरी के आरोप में युवक की हत्या
36. सुपौल: नहर में शव मिला, युवक की हत्या
37. मोतिहारी: घर से लापता युवक की हत्या
38. जमुई में युवक की पीट पीटकर हत्या
39. बेगूसराय: मासूम की गला काटकर हत्या
40. कैमूर में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की हत्या
41. गया में वृद्ध की पीटकर हत्या
42. पटना में युवक की हत्या कर बंद बोरे में शव फेंका
43. बेतिया में महिला की गोली मारकर हत्या
44. मुजफ्फरपुर में बीए की छात्रा की हत्या
45. गया में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म बाद की हत्या
46.पटना: मसौढ़ में युवक को चाकू से गोदा फिर गोली मार हत्या
47. मुंगेर:तारापुर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या
48. पटना:शाहजहांपुर क्षेत्र में युवक की गोली मार हत्या
49. वैशाली: पातेपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
50. गया में गर्भवती महिला की हत्या
51. मोतिहारी में किसान की धारदार हथियार से हत्या
52. सासाराम में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
53. मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या
54. सीतामढ़ी में युवक की चाकू गोद कर हत्या
55. मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में गोली मारकर हत्या
56. पटना में ट्रेन से फेंक कर युवक की हत्या
57. मुंगेर: NH 80 पर युवक की गोली मारकर हत्या
58. नवादा में निजी फाइनेंस कर्मी को मारी गोली
59. पटना में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोलियाँ
60. आरा में बदमाशों ने किसान को मारी गोली
61. भागलपुर में BJP नेता पर बम से हमला
62. पटना: सब्जी मंडी में शख्स को मारी गोली
63. बेगूसराय: बदमाशों ने युवक को मारी गोली
64. सुपौल में बर्तन कारोबारी को मारी गोली
65. मुंगेर: घर के बाहर बैठे शख्स को मारी गोली
66. मधुबनी: अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
67. कैमूर: टेंट हाउस मालिक को मारी गोली
68. सीतामढ़ी में युवक को मारी गोली
69. आरा में पूर्व उप मुखिया को मारी गोली
70. गोपालगंज में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
71. बेगूसराय: स्कूटी सवार युवक को मारी गोली
72. पटना में सब्जी विक्रेता को मारी गोली
73. मोतिहारी के मेहसी में युवक को गोली मारी
74. जमुई के खैरा में युवक को मारी गोली
75. जमुई: पुलिस पर हमला,थानेदार समेत 2 जवान घायल
76. कटिहार: पुलिस पर हमला,थानेदार समेत जवान घायल
77. नालंदा: पुलिस पर हमला,थानेदार समेत जवान घायल
78. अररिया: महिला दारोगा के चेहरे पर मारा तीर
79. नालंदा में चाकूबाजी
80. कटिहार में छात्र को बेरहमी से पीटा
81. पटना के बाढ़ में महिला पर जानलेवा हमला
82. बेगूसराय: नाबालिक बच्चे के साथ बर्बरता
83. सहरसा में पुलिसकर्मियों ने की मिस्त्री के साथ बर्बरता
84. शेखपुरा: दो भाईयों को पीट-पीटकर किया अधमरा
85. मोतिहारी: शोरुम मालिक को चाकुओं से गोद
86. रोहतास में ताबड़तोड़ फायरिंग
87. मुजफ्फरपुर में कोचिंग सेंटर में फायरिंग
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.