IMG 20250627 WA0092
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर निवासी राकेश कुमार की हत्या मामले में भागलपुर न्यायालय ने मंगलवार को अहम फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

यह मामला 11 अगस्त 2020 का है, जब राकेश कुमार बाजार जा रहे थे। रास्ते में उन्हें गोली मार दी गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक की मां गीता देवी ने जिछो मंडल, संतोष मंडल, अजीत मंडल और बनारसी मंडल के खिलाफ पीरपैंती थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

मामले की सुनवाई के बाद न्यायालय ने सभी चारों आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

परिवार को मिला न्याय
अदालत के इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय की राहत मिली है। परिजनों ने न्यायपालिका के प्रति आभार जताते हुए कहा कि चार वर्षों से चले मुकदमे के बाद अब उन्हें न्याय मिला है।