
पटना, 27 जून 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कल 28 जून को बिहार पुलिस में चयनित 21,391 सिपाहियों को बापू सभागार, पटना में नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने इसे राज्य के युवाओं और कानून-व्यवस्था दोनों के लिए एक “महत्वपूर्ण दिन” बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम रखना शुरू से सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने यह भी बताया कि 2005 में जब उनकी सरकार बनी थी, तब बिहार पुलिस बल की संख्या मात्र 42,481 थी, लेकिन 2006 से लगातार इसे सशक्त किया जा रहा है।
अब तक 2 लाख 29 हजार से अधिक पदों का सृजन किया जा चुका है और इस साल के अंत तक सभी स्वीकृत पदों को भरने का लक्ष्य है। इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी और लोगों को बेहतर सुरक्षा मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री के इस ट्वीट ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और युवाओं को मिलने वाले अवसरों को लेकर सकारात्मक संकेत दिया है।