Screenshot 2025 06 27 15 09 55 085 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर/सुल्तानगंज।विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू होने में महज 14 दिन शेष हैं और जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर युद्धस्तर पर काम कर रहा है। लेकिन सुल्तानगंज शहर के अपर रोड स्थित नगर परिषद वार्ड 16 में जलनल योजना की पाइपलाइन बिछा दी गई है, फिर भी अब तक घरों व दुकानों से कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है।

इस कारण वार्ड के सैकड़ों लोग पिछले 15 दिनों से पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों को पीने व दैनिक उपयोग के लिए पानी की व्यवस्था करने में भारी परेशानी हो रही है।

नाला निर्माण कार्य भी धीमी गति से हो रहा है, जिससे और भी अव्यवस्था बढ़ गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि निर्माण कार्य करवा रहे संवेदक से बार-बार आग्रह करने के बावजूद हर बार ‘आज-कल’ का बहाना बनाया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप की मांग

पीड़ितों ने नगर परिषद और जिला प्रशासन से मांग की है कि श्रावणी मेले से पहले जल्द से जल्द पाइप कनेक्शन जोड़ा जाए और पानी की नियमित आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि श्रद्धालु स्वागत और नागरिक जीवन में असुविधा न हो।