IMG 20250529 154143 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 24 जून — बिहार में मानसून सक्रिय बना हुआ है और राज्य के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, दरभंगा, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना के मद्देनज़र येलो अलर्ट जारी है।

29 जून तक जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यह बारिश का सिलसिला सप्ताह के अंत तक यानी 29 जून तक जारी रह सकता है। इससे राज्य में तापमान सामान्य बना रहेगा, हालांकि जिन क्षेत्रों में बारिश कम होगी, वहां उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं।

पटना में बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं का असर

राजधानी पटना में सोमवार को हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। दिन भर बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं के कारण मौसम अपेक्षाकृत सुहावना बना रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण बिहार में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर बिहार में बारिश का प्रभाव अधिक रहेगा।

फारबिसगंज में सबसे ज्यादा बारिश

सोमवार को जारी मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अररिया जिले के फारबिसगंज में सर्वाधिक 132.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य प्रमुख स्थानों पर हुई वर्षा का ब्यौरा इस प्रकार है:

  • किशनगंज (गलगलिया) – 70 मिमी
  • पश्चिमी चंपारण (गौनाहा) – 65.4 मिमी
  • किशनगंज (टेढ़ागाछ) – 61.4 मिमी
  • औरंगाबाद (मदनपुर) – 55.4 मिमी
  • रोहतास (नौहट्टा) – 54.4 मिमी
  • भागलपुर (नाथनगर) – 53.6 मिमी
  • मधुबनी (राजनगर) – 50.2 मिमी

सावधानी बरतें, मौसम पर नजर रखें

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम से संबंधित अलर्ट पर ध्यान दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। विशेष रूप से नदियों और जल-जमाव वाले क्षेत्रों में सतर्कता जरूरी है।