Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

ByKumar Aditya

फरवरी 9, 2025
Ashwini Vaishnaw 1 1 jpg

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव नौ फरवरी को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे बतौर रेल मंत्री पहली बार बिहार आ रहे हैं। वे बेतिया में आरओबी (सड़क ऊपरी पुल) का उद्घाटन करेंगे। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल के आमंत्रण पर बिहार आ रहे रेल मंत्री इलाके के सभी सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे।

जानकारी के अनुसार वे गोरखपुर तक विमान से आएंगे। वहां से वे ट्रेन से बेतिया आएंगे। दो बजे बेतिया में कुमारबाग और बेतिया स्टेशन के मध्य बेतिया (छावनी) के निकट समपार संख्या दो पर नवनिर्मित आरओबी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बेतिया शहर में ट्रैफिक जाम से राहत के लिए 103 करोड़ की लागत से बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के मध्य समपार संख्या 02 पर आरओबी के निर्माण की मंजूरी दी गयी थी। इस परियोजना के तहत आरओबी के साथ ही रेलवे लाइन के एक तरफ बेतिया-लौरिया लेन तथा दूसरी तरफ मैनाटांड एवं नरकटियागंज लेन का निर्माण किया जाना था।

पिछले वर्ष मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस आरओबी के बेतिया-लौरिया लेन का उद्घाटन किया था। इस आरओबी के मैनाटांड लेन तथा नरकटियागंज लेन भी पिछले वर्ष मई, 2024 में चालू कर दिया गया था।

ट्रेन से करेंगे निरीक्षण

भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि रेल मंत्री तिरहुत और दरभंगा के सभी दलों के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रेल मंत्री बेतिया से ट्रेन से पटना पहुंचेंगे। इस दौरान वे विंडो ट्रेलिंग (ट्रेन से निरीक्षण) करेंगे। पटना से रात नौ बजे विमान से दिल्ली चले जाएंगे। रेल मंत्री के बिहार दौरे को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पूरी तैयारी की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *