Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खिलाड़ियों को सौंपें खेल संघों की कमान : राहुल गांधी

ByKumar Aditya

अक्टूबर 3, 2024
Rahul Gandhi scaled

नई दिल्ली, एजेंसी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि जब तक खेल संघों की कमान नेताओं की जगह खिलाड़ियों को नहीं सौंपी जाएगी, तब तक भारत अपनी असली क्षमता प्राप्त नहीं कर सकता।

https://x.com/RahulGandhi/status/1841427751464485036?s=19

राहुल ने खिलाड़ियों के एक समूह से मुलाकात का वीडियो एक्स पर साझा किया। कहा, ‘पैसा नहीं तो गेम नहीं’ आज भारत में ज्यादातर एथलीट्स की यही सच्चाई है। उन्होंने लिखा, हरियाणा व देशभर से आए खिलाड़ियों के समूह से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। सिस्टम से निराश आहार, आराम और प्रशिक्षण की कमी से जूझते ये युवा उम्मीद और आत्मविश्वास भी खो रहे हैं।