20250706 102604
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना। राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस हत्याकांड को बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था का प्रतीक बताते हुए इसे “भारत की क्राइम कैपिटल” कहे जाने की संज्ञा दी है।

राहुल गांधी का ट्वीट: “यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता”

राहुल गांधी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:

“पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है – भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है।”

उन्होंने आगे कहा:

“आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम। बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती।”

“हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का – जहाँ डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।”

जांच के लिए गठित हुआ विशेष जांच दल (SIT)

उद्योगपति गोपाल खेमका की गोलियों से हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। पटना पुलिस के अलावा बिहार एसटीएफ और तकनीकी टीम भी जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस मुख्यालय स्तर से मामले की लगातार निगरानी की जा रही है।

पुलिस पर देरी का आरोप, DGP ने दी सफाई

घटना के बाद पुलिस पर मौके पर देर से पहुंचने का आरोप भी लगाया गया है। इस पर बिहार के डीजीपी ने कहा कि,

“पुलिस कार्रवाई में कोई देरी नहीं हुई। गोलीबारी रात 11:40 बजे हुई। परिजन घायल को कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, जिसमें करीब 30-35 मिनट लगे।”


शुक्रवार रात पटना के व्यस्त गांधी मैदान इलाके में हुई हत्या की यह वारदात न केवल प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि चुनावी मौसम में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप को भी तेज कर रही है। विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है, जबकि प्रशासन जांच में तेजी का दावा कर रहा है।