
जनधन योजना और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मिलेगा नया विस्तार
पटना, 01 जुलाई 2025:भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे नए त्रैमासिक ग्राम पंचायत अभियान का आज बेलछी पंचायत (प्रखंड बेलछी, जिला पटना) से राज्यस्तरीय शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, बिहार, ने कार्यक्रम की अगुवाई की।
उद्घाटन समारोह में शामिल हुए कई विशिष्ट अतिथि
इस आयोजन में बेलछी पंचायत के मुखिया, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक (पटना), राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के अधिकारी, जीविका समूह की महिलाएं तथा स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अभियान की मुख्य बातें:
यह त्रैमासिक अभियान 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य है—
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नए खाते खोलना
- PMJJBY, PMSBY और APY जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत अधिकतम आच्छादन
- अपरिचालित खातों को पुनः सक्रिय करना
- साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता बढ़ाना
कार्यक्रम का समापन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक, पटना ने किया। अंत में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र में कार्यरत सभी बैंक कर्मी और ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक भी उपस्थित रहे।
भारत सरकार की यह पहल वित्तीय समावेशन को जमीनी स्तर तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीण जनता को बैंकिंग और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने में मदद मिलेगी।