WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251001 WA0031

भागलपुर | जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा भवन में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय, साथ ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में राजनीतिक दलों को अंतिम मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई और उन्हें निर्देश दिया गया कि वे सूची का मिलान कर लें।

जारी की गई अंतिम मतदाता सूची के अनुसार भागलपुर जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,43,917, महिला मतदाताओं की संख्या 10,74,488 और अन्य मतदाताओं की संख्या 87 है। इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 22,18,492 है।

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत किया गया। यह सूची सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय और अन्य निर्धारित स्थलों पर अवलोकन के लिए उपलब्ध कराई गई है।

बैठक में सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी, जदयू जिला अध्यक्ष भागलपुर श्री विपिन बिहारी सिंह, जदयू नवगछिया श्री वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार, सीपीआईएम सचिव श्री दशरथ प्रसाद, बीएसपी जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार दास, भाजपा नवगछिया जिला अध्यक्ष श्री मुक्तिनाथ सिंह निषाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें