WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251001 121123 1

पटना | शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजधानी पटना स्थित विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री सबसे पहले गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति स्थित माँ दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा की और आयोजकों की ओर से अंगवस्त्र पाकर सम्मानित हुए। इसके बाद वे डाकबंगला रोड स्थित नवयुवक संघ श्री दुर्गा पूजा समिति में पहुँचे और माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की।

उन्होंने नाला रोड स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में भी माता रानी का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। यहां आयोजकों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री लंगरटोली स्थित बंगाली अखाड़ा दुर्गा मंदिर पहुँचे, जहां उन्होंने महागौरी स्वरूप की आराधना की।

शाम को मुख्यमंत्री ने बांस घाट स्थित काली मंदिर में शक्ति की देवी माँ दुर्गा की पूजा कर राज्य की उन्नति और शांति की कामना की।

पूजा-अर्चना के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार और कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई अधिकारी, आयोजक और श्रद्धालु उपस्थित थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें