Screenshot 2025 07 05 23 28 04 548 com.miui .mediaviewer edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

120 रुपये के पेट्रोल को लेकर हुआ विवाद, दो कर्मचारी गिरफ्तार

बथनाहा (सीतामढ़ी), 5 जुलाई
सीतामढ़ी जिले में एक चौकीदार को वर्दी का धौंस दिखाना भारी पड़ गया। पेट्रोल पंप पर हुए विवाद में स्थानीय लोगों ने उसकी सरेआम पिटाई कर दी, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना सहियारा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप की है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, लालदेव बैठा, जो कि मौदह का चौकीदार है, गुरुवार की शाम ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में वह पेट्रोल भरवाने के लिए सहियारा थाना से महज आधे किलोमीटर दूर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रुका। वहां उसने पंपकर्मी को 120 रुपये का पेट्रोल डालने को कहा

लेकिन पंपकर्मी ने गलती से 120 की जगह 720 रुपये का पेट्रोल भर दिया। जब उसने पैसे मांगे, तो लालदेव ने भुगतान से इनकार कर दिया और तर्क दिया कि उसने केवल 120 रुपये का पेट्रोल भरवाने को कहा था

कहासुनी और थप्पड़ से बिगड़ा मामला

पैसे को लेकर कहासुनी के दौरान पेट्रोल पंपकर्मी ने जब बिना भुगतान उसे नहीं जाने देने की बात कही, तो गुस्से में आकर लालदेव ने कथित रूप से उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई।

कर्मचारियों ने की चौकीदार की पिटाई

थोड़ी ही देर में पंप मैनेजर, नोजल मैन और अन्य कर्मचारी एकत्रित हो गए और चौकीदार की सरेआम पिटाई कर दी। घटना का एक वीडियो भी किसी ने बनाकर वायरल कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया।

पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना पर सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नोजल मैन अजय कुमार व उसके सहयोगी मुन्नू सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

चौकीदार लालदेव बैठा के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

इस पूरी घटना ने पुलिस विभाग की साख और पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ता व्यवहार को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ वर्दीधारी कर्मियों की मनमानी, तो दूसरी तरफ जनता द्वारा कानून अपने हाथ में लेना – दोनों ही स्थिति चिंता जनक हैं।