WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Auto Driver scaled

राज्य के निजी वाहन चालकों को भी बीमा, मेडिकल जांच समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने निजी वाहन चालकों के लिए कल्याण योजना के प्रस्ताव पर सहमति दी। बैठक में 45 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 शुरू की जा रही है। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बिहार राज्य के निवासी एवं बिहार राज्य से निर्गत लाइसेंस धारक वाहन चालकों व उनके परिवार के सामाजिक आर्थिक उन्नयन और उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि करना है।

इस योजना के तहत ट्रक, बस, ऑटे, टैक्सी समेत अन्य निजी वाहन चालकों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके पश्चात उन्हें यूआईडी मिलेगा। इसके बाद उन्हें कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। वाहन चालकों को प्रशिक्षण, चिकित्सीय सुविधा, बीमा, श्रम संसाधन से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उनकी मेडिकल जांच भी की जाएगी।

हॉकी चैंपियनशिप के लिए 10 करोड़ मंजूर

राजगीर में 11-20 नवंबर को महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होगा। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी। इसके लिए हाकी इंडिया को 10 करोड़ की धनराशि दी गयी है। साथ ही बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक को हॉकी इंडिया के साथ एमओयू करने के लिए प्राधिकृत किया गया है।

कल्याण योजना में ये सुविधाएं मिलेंगी

● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलेगा

● पीएम सुरक्षा बीमा भी दायरे में

● स्वास्थ्य शिविर लगाकर चालकों की जांच करायी जाएगी

● नेत्र जांच का लाभ मिलेगा

● भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण

● चालक पुनश्चर्या प्रशिक्षण

● चालकों को पोशाक मिलेगा

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें