Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एनटीपीसी ने किया रिकॉर्ड बिजली उत्पादन

ByKumar Aditya

अक्टूबर 2, 2024
NTPC slider jpg

पिछले साल की तुलना में इस बार बिहार में रिकॉर्ड बिजली उत्पादित हुई है। मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में बिहार में अवस्थित एनटीपीसी की सभी छह इकाइयों से 30491 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादित हुई।

जबकि एनटीपीसी की पूर्वी प्रक्षेत्र की सभी इकाइयों से 37387 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादित हुई। एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-एक के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग ने कहा कि बिजली की बढ़ते मांग को देखते हुए सभी इकाइयों द्वारा अब तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करना, एनटीपीसी की विशेषज्ञता का एक महत्वपूर्ण संकेतक हमेशा से रहा है।

नवीनगर में बनेगा 24 सौ मेगावाट का नया बिजली घर

औरंगाबाद के नवीनगर में एनटीपीसी 2400 मेगावाट क्षमता का नया बिजली घर बनाएगा। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग ने कहा कि नवीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन का विस्तार योजना के तहत स्टेज दो में 800 मेगावाट की तीन इकाइयों का निर्माण होगा।