20250521 235036
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वर्चुअल माध्यम से पीरपैंती रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बने इस आधुनिक स्टेशन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है।

नई सुविधाओं से लैस पीरपैंती स्टेशन पर अब यात्रियों को बेहतर प्रतीक्षालय, स्वच्छ प्लेटफॉर्म, डिजिटल सूचना प्रणाली, पेयजल, और अन्य यात्री-सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण से यात्री अनुभव पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा।

स्थानीय विधायक ललन पासवान ने इस मौके को प्रधानमंत्री की ओर से क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि, “पीरपैंती के लोग लंबे समय से इस स्टेशन के सुधार की मांग कर रहे थे। अब यह सपना साकार हो गया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह परिवर्तन जनता के जीवन को सीधे प्रभावित करेगा।”

योजना के तहत स्टेशन को न केवल सुंदर स्वरूप दिया गया है बल्कि इसे भविष्य की जरूरतों के अनुसार भी तैयार किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा उत्सव का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने की तैयारी कर रहे हैं।