20250521 235403
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर (लोदीपुर)। शहर के बाइपास पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। महाकाल होटल के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर राघव कुमार (16) की जान चली गई। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है, और पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद राघव को परिजन गंभीर हालत में श्री राम अस्पताल ले गए, जहां से उसे मायागंज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

राघव विशनपुर जिछो गांव के निवासी और स्व. नीरज कुमार के पुत्र थे। कोविड महामारी के दौरान ही उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी। मां आंगनवाड़ी सेविका के तौर पर परिवार चला रही थीं। अब इकलौते बेटे की मौत से पूरे परिवार की दुनिया उजड़ गई है।

लोदीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झारखंड नंबर के ट्रक (JH16J3220) को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं — कब लगेगी रफ्तार पर लगाम? और कब सुरक्षित होंगे हमारे बच्चे?