IMG 20250612 WA0063 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सिवान जिले का दौरा करने वाले हैं। इस अवसर पर वे राज्यभर की कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में भागलपुर को भी एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में 385 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे आधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट भैरवा तालाब के सामने बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2021 में शुरू हुआ था।

IMG 20250612 WA0062 scaled

युद्धस्तर पर जारी हैं तैयारियां

परियोजना प्रबंधक विपुल मिश्रा के अनुसार, प्लांट का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है। बचे हुए काम को भी उद्घाटन से पहले हर हाल में पूरा करने के लिए 24 घंटे युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

शहर को मिलेगी बड़ी राहत

इस सीवरेज प्लांट के चालू होने के बाद भागलपुर शहरवासियों को लंबे समय से चली आ रही जलनिकासी और सीवरेज की समस्याओं से राहत मिलेगी। साथ ही, नगर निगम क्षेत्र की जल आपूर्ति व्यवस्था में भी सुधार होगा।

स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी इस परियोजना को प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन तक पूरी तरह तैयार करने में जुटे हुए हैं।

राज्य के लिए कई और परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे में बिहार के अन्य जिलों में भी कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा, जिससे राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।